Ad Image

ऋषिकेश परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

ऋषिकेश परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
Please click to share News

ऋषिकेश 25 जुलाई । श्री देव सुमन जी को पुण्य तिथि पर श्रीदेव सुमन विश्व विध्यालय परिसर ऋषिकेश मे जंतु विज्ञान विभागीय परिषद का गठन किया गया एवम विभिन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

प्रो अहमद परवेज ने आज के कार्यक्रम का संचालन किया। सभी का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो देवमणि त्रिपाठी ने किया। प्रो महावीर सिंह रावत ने विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया।

पोस्टर प्रतियोगिता बाड़ विषय पर आयोजित की गई थी जिसमे प्रथम पुरस्कार आयेजा परवेज B.Sc. II SEM , second prize aanchal Gupta M.Sc. II SEM, third prize Aastha Kaparwan M. sc. II Sem ने प्राप्त किया।

तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में शिवानी डोबरियाल को प्रथम, राधिका नवानी को द्वितीय तथा आयजा परवेज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

भाषण प्रतियोगिता का विषय वन्य जीव संरक्षण था और इसमें आयेज़ा परवेज को प्रथम, राधिका नवानी को द्वितीय तथा अंजली का तृतीय स्थान रहा।

निबंध प्रतियोगिता का विषय जंतुओं पर प्लास्टिक का प्रभाव था जिसमे आस्था कपरवान को प्रथम, प्रियंका कुशवाहा को द्वितीय तथा आंचल गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में प्रो सुरमान आर्य, प्रो स्मिता बडोला, डॉ नीलाक्षी पांडेय, डॉ दीपा सैनी, डॉ नेहा भट्ट, आदि भी उपस्थित रहे। पुरस्कार का वितरण प्राचार्य प्रो महावीर सिंह रावत तथा प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा किया गया था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories