Ad Image

सामान दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त रुड़की से किया गिरफ्तार

सामान दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त रुड़की से किया गिरफ्तार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 अगस्त 2024। दिनांक 15 मई 2023 को उम्मेद सजवान ‘सजवान ट्रेड्स’ चंबा द्वारा लिखित तहरीर बाबत खुद की दुकान के लिए सामान मांगने के नाम पर अभियुक्त मनीष शर्मा निवासी अज्ञात द्वारा धोखाधड़ी कर 2 लाख रुपए हड़पने के संबंध में थाना हाजा पर मु अ स 18/23 धारा 420, 406 भादवि पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना का अनावरण हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान छेत्राधिकारी चंबा महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चम्बा एल एस बुटोला के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मनीष शर्मा जो की शातिर किस्म का अपराधी है एवम अपना लगातार पता बदल रहा था। बैंक डिटेल, कॉल डिटेल एवम मुखबिर की सूचना पर आज दिनाक 05.08.2023 को अभियुक्त मनीष शर्मा पुत्र रामप्रसाद हाल निवासी रुड़की हरिद्वार को पुलिस टीम द्वारा उसके किराए के घर रुड़की से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से जानकारी करने पर पता चला है कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी मथुरा और अलीगढ़ में लोगों से धोखाधड़ी की है जिसमें इसके खिलाफ वहा पर भी अभियोग पंजीकृत है और जमानत में बाहर है, जिसकी जानकारी अलग से ली जाएगी। अभियुक्त को आज ही मा न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
अभियुक्त का विवरण– मनीष शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा
निवासी आवास विकास कालोनी रुड़की हरिद्वार।
पुलिस टीम में एल एस बुटोला थानाध्यक्ष चम्बा, उप नि राम नरेश शर्मा , हे. का. कुलदीप व का. विमल शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories