Ad Image

रोड सेफ्टी की पाठशाला आयोजित कर यातायात पुलिस ने छात्र/छात्राओं को पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

रोड सेफ्टी की पाठशाला आयोजित कर यातायात पुलिस ने छात्र/छात्राओं को पढाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
Please click to share News

उत्तरकाशी 9 अगस्त। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात, श्री प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों व रोड़ सेफ्टी की व्यापक जानकारी दी गयी।

यातायात निरीक्षक, श्री राजेन्द्र नाथ द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों (हेलमेट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि) की महत्ता बताते हुये सभी से सड़क पर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। सभी को उत्तराखण्ड पुलिस एप के ट्रैफिक आई फीचर की बारीकी से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम सी0ओ0 प्रशांत सर द्वारा छात्र/छात्राओं को सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु “गुड सेमेरिटन” के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये नशे के दुष्प्रभाव, साइबर तथा महिला अपराधों की व्यापक जानकारी देकर नशे से दूर रहकर अपना ध्यान पढ़ाई-लिखाई में केंद्रित करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। साइबर हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन नम्बर 112 की जानकारी दी गयी।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories