राष्ट्रीय खेल दिवस पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित-पोरी
टिहरी गढ़वाल 26 अगस्त, 2023। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किये जा रहे हैं, जो 29 अगस्त, 2023 तक आयोजित किये जायेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर विभिन्न तिथियों में विभिन्न स्थानों पर खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत आज शनिवार को बैडमिन्टन युगल वर्ग (अन्डर-19 बालक) एवं पुरुष वर्ग ओपन युगल वर्ग का आयोजन जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि दिनांक 26 से 29 अगस्त, 2023 तक समय अपराह्न 02 बजे से बास्केटबाल अन्डर बालक बालिका एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन ओमकारानन्द पब्लिक स्कूल मुनीकीरेती में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 27 व 28 अगस्त, 2023 को समय प्रातः 11 बजे टेबल टेनिस एकल वर्ग अन्डर-14 बालिका एवं अन्डर-17 बालक/बालिका का आयोजन जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर में किया जायेगा। दिनांक 27 अगस्त 2023 को समय प्रातः 10 बजे कबड्डी अन्डर-17 बालक वर्ग का आयोजन राइका घुमेण्डीधार में तथा फुटबाल अन्डर-17 बालक वर्ग बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही दिनांक 28 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे से अन्डर-14 बालक वर्ग एवं अन्डर-17 बालक एवं बालिका वर्ग क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन राइका नरेन्द्रनगर से सनव्यू होटल से वापस होते हुये राइका खेल मैदान के अन्डर-14 बालक वर्ग दो चक्कर तथा अन्डर-17 बालक एवं बालिका वर्ग तीन राउण्ड पूर्व एवं पश्चात निर्धारित किये गये हैं। वहीं पुरूष एवं महिला ओपन वर्ग क्रास कन्ट्री दौड राईका नरेन्द्रनगर के मैदान से प्रारम्भ होकर सनव्यू होटल से वापस होते हुये फिर से मैदान के पुरूष वर्ग को पांच राउण्ड पूर्व एवं पांच राउण्ड पश्चात तथा महिला वर्ग को तीन राउण्ड पूर्व एवं तीन राउण्ड पश्चात लगाने होगें।
दिनांक 29 अगस्त, 2023 समय प्रातः 06ः30 बजे से श्री पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम मुनी की रेती खेल मैदान में क्रास कन्ट्री दौड़ अन्डर-14 बालक वर्ग एवं अन्डर-17 बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अन्डर-14 बालक वर्ग पांच राउण्ड तथा अन्डर-17 बालक वर्ग आठ एवं बालिका वर्ग छः राउण्ड निर्धारित किये गये हैं। वहीं पुरूष एवं महिला ओपन वर्ग में भी क्रास कन्ट्री दौड आयोजित की जायेगी जिसमें पुरूषों के लिए दस एवं महिलाओं के लिए आठ राउण्ड निर्धारित किये गये हैं। बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त 33 खिलाड़ियों को एवं अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियो एवं उनके प्रशिक्षकों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।