Ad Image

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने डीसीबी की 65वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बतौर मुख्यातिथि किया प्रतिभाग

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने डीसीबी की 65वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बतौर मुख्यातिथि किया प्रतिभाग
Please click to share News

मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष का किया उद्घाटन

टिहरी गढ़वाल 11 अगस्त, 2023। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत द्वारा शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक लि, टिहरी की 65वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के तहत बहुउद्देशीय भवन, निकट विकास भवन, नई टिहरी में सभी उपस्थितों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत द्वारा जिला सहकारी बैंक लि, टिहरी के मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष का उद्घाटन किया गया।

मंत्री जी ने कहा कि सहकारी बैंक द्वारा लगभग 20 करोड़ 56 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कहा कि सहकारिता का अलग से मंत्रालय खुल गया है, इसी लोक सभा सत्र में एक नया एक्ट पारित कर दिया जायेगा। कहा कि सहकारी बैंक में अब परिवारवाद नहीं किसानवाद और पारदर्शिता के साथ चलेगा। समिति/किसानों को लक्ष्य दिया जायेगा, जो काम नहीं करेगा, उसे दुबारा नहीं रखा जायेगा। बैंक की वार्षिक बैठक उद्घाटन एवं कामकाजी दो सत्र में आयोजित की जायेगी। बताया कि दीनदयाल योजना के तहत ऋणदाताओं द्वारा 95 प्रतिशत ऋण समय से लोटाया जा रहा है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि 1967-68 से 31 हजार मृतक किसानों के ऋण को ब्याज मुक्त कर दिया गया है। कहा कि अच्छा काम करने वाले हर जिले से एक-एक किसान को एक सप्ताह अन्य देशों का भ्रमण करवाया जायेगा, ताकि किसान अन्य देशों की काश्तकारी से रूबरू हो सके। कहा कि सहकारी बैंकों को नेशनल बैकों की तरह आधुनिक सुविधाजनक बनाया जा रहा है। अब गरीब बच्चे सहकारी बैंक से उच्च शिक्षा हेतु ऋण ले सकेंगे। कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में माधव सिंह भण्डारी खेती योजना के तहत किसानों को जोड़ा जायेगा। कहा कि अगले बार सहकारी समितियों में हर गांव से एक-एक सदस्य अवश्य जुड़े।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी सोना सजवाण, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, अध्यक्ष डीसीबी सुभाष रमोला, उपाध्यक्ष विनोद ंिसंह रावत, चतर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, विजय कठेत, परमवीर पंवार, ग्रामीण मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories