उत्तराखंडविविध न्यूज़हेल्थ & फिटनेस

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

Please click to share News

खबर को सुनें

इलाज से वंचित लोगों के लिए वरदान है फ्री मेडिकल कैम्प:चमोली

देहरादून। मातृत्व वरदान हॉस्पिटल की ओर से रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक सौ पचास से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निः शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली व मातृत्व वरदान हॉस्पिटल के नवजात व बाल रोग विशेषक्ष डॉ. ए बी सैनी ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर विधायक चमोली ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते है, उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं। शिविर में स्वास्थ्य परार्मश के साथ-साथ ब्लड शुगर, यूरिक ऐसिट, थाईराइड व सीबीसी आदि की जांच निःशुल्क की गई। मातृत्व वरदान हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषक्ष डॉ. ए बी सैनी ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए अस्पताल समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा हैं। इसी कड़ी में आज मातृत्व वरदान हॉस्पिटल टर्नर रोड में शिविर आयोजित किया गया है। यंहा पर निःशुल्क जाचं के साथ-साथ दवाइयों का वितरण भी निःशुल्क किया गया।

अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा गुप्ता ने कहा कि इस मंहगाई के दौर में इलाज कराना मुश्किल हो गया है, लेकिन इस तरह के शिविर आयोजित होने से इलाज से व॔चित लोग अपना इलाज आसानी से करा सकते हैं। मेडिकल कैम्प मे जांच कराने आए लोगों ने कहा कि निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सहजता से चिकित्सको ने बात की, परेशानी पूछी और निः शुल्क दवा उपलब्ध करायी। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित होते रहने चाहिए, इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है।
इस अवसर पर शिक्षक शिव कुमार सैनी, समाजसेवी प्रदीप कुमार वालिया, रिटार्यड पुलिस अधिकारी गोविन्द वल्लभ पांडेय, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत, यूनियन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहनज़र, ललिता बलूनी, ज्योति भट्ट ध्यानी समेत कई लोग मौजूद थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!