आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें तथा अपने फोन को 24 घंटे खुला रखेंगे-अग्रवाल
टिहरी गढ़वाल 15 अगस्त, 2023। ‘मानसून सीजन एवं सम्भावित आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें तथा अपने फोन को 24 घंटे खुला रखेंगे, जनता को राहत देना पहली प्राथमिकता है।
यह बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द टीएचडीसी नई टिहरी में जनपद स्तरीय आपदा की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
मंत्री जी द्वारा क्रमवार विद्युत, सड़क, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, लघु सिंचाई, आपदा, कृषि, पशुपालन आदि विभागों से आपदा से हुई क्षति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और फोन 24 घण्टे ऑन रहें, सभी का फोन कॉल रिसीव/कॉल बैक करें। जनता को राहत देना पहली प्राथमिकता है।
प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत अधिकारी/कर्मचारी फिल्ड में जाकर साइट का लगातार निरीक्षण करते रहें, आपदा प्रभावितों को तत्काल क्षति की विभागीय सहायता देना सुनिश्चित करें, आपदा क्षति के प्राकल्लन तत्काल निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत करें। एनएच, बीआरओ और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रार्न्तत राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों के संवेदनशील स्थानों पर दोनों साइड से कार्मिक तैनात करने जेसीबी तैनात रखने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनपद में आपदा से हुई क्षति, सड़कों की स्थिति एवं अन्य जानकारी से मंत्री जी को अवगत कराया गया। बताया कि आपदा प्रभावितों को तत्काल ही राहत सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। आपदा क्षति के कुछ प्राकल्लन प्राप्त हो चुके हैं, शेष भी जल्द ही प्राप्त कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिये जायेंगे। बताया कि गाड़ गधेरो एवं पुलियों को पार कर स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों को अधिक वर्षा एवं संवदेनशीलता को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी करने हेतु अधिकृत किया गया है।
इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, ईई लोनिवि एम.एम. गुप्ता, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्धाज, डीपीआरओ एम.एम.खान, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात् कैबिनेट मंत्री द्वारा नगरपालिका मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत खारास्रोत में प्रभावित आपदाग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया गया तथा लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मंत्री जी द्वारा आपदा प्रभावितों के ठहरने, भोजन, पानी की व्यवस्था का प्रबन्ध कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इसके साथ ही कार्मिक और मशीन को बढ़ाते हुए शीघ्र घरों से मलवा हटाने को कहा गया।