चंबा बाजार में मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल, 12 सितम्बर 2025 । माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित कुमार सिरोही के निर्देश पर आज “Save Drugs, Save Life” अभियान के तहत चंबा बाजार में विभिन्न मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण टीम में सिविल जज (सी.डी.) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री आलोक राम त्रिपाठी, रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश नेगी, औषधि निरीक्षक श्री ऋषभ धामा एवं थाना चंबा प्रभारी निरीक्षक श्री दिलवर सिंह नेगी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान दवाओं की गुणवत्ता, उनकी समयावधि तथा बिक्री संबंधी नियमों की गहन जांच की गई। माननीय सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में एक्सपायरी दवाओं की बिक्री न की जाए और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
यह अभियान दवाओं की सुरक्षित उपलब्धता सुनिश्चित करने और आमजन को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



