Ad Image

श्रीमति सिंधु सुरीरा ‘टाईम्स वूमन अचीवर्स अवॉर्ड 2023’ से सम्मानित

श्रीमति सिंधु सुरीरा ‘टाईम्स वूमन अचीवर्स अवॉर्ड 2023’ से सम्मानित
Please click to share News

घनसाली निवासी सिंधू सुरीरा को यह अवॉर्ड ऑर्गेनिक उत्पादकों के उत्पादन एवम वितरण के क्षेत्र में विशेष योगदान पर महामहिम राज्यपाल द्वारा दिया गया है।

टिहरी गढ़वाल/घनसाली 25 अगस्त। लोकेंद्र दत्त जोशी। उत्तराखंड के महामहिम राजयपाल ले.ज.गुरमीत सिंह (अ.प्रा.)के द्वारा पुरानी मसूरी रोड़ मालसी स्थित पांच सितारा हयात होटल में श्रीमती सिंधु सुरीरा को टाईम्स वूमन अचीवर्स अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किया गया।

23 अगस्त 2023 को देहरादून के मालसी स्थित पुरानी मसूरी रोड़ के समीप पांच सितारा हयात होटल में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (अ.प्रा.) के द्वारा 20 से अधिक महिलाओं को अपने हाथों से “टाईम्स वूमन अचीवर्स अवॉर्ड 2023” से सम्मानित किया गया। जिसमें विश्व नाथ घाटी मधुमक्खी पालन स्वायत्त सहकारिता समिति घनसाली टिहरी गढ़वाल की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सिंधु सुरीरा को भी भब्य समारोह में सम्मानित किया गया।
आपको बताते चलें कि,अपनी बौद्धिक क्षमता, लग्न एवम परिश्रम के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाली महिलाओं को यह सम्मान दिया जाता है । और यह सम्मान उद्यमिता के क्षेत्र में महिलाओं को सम्मानित करने का विशिष्ट तरीके का एक प्रतिष्ठित मंच है।
श्रीमती सिंधु सुरीरा घनसाली,ग्राम- मुंडेती, जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुशील देव सुरीरा की धर्मपत्नी है। सुशील देव सुरीरा बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के पूर्व सचिव तथा जनपद टिहरी गढ़वाल में ख्यातिलब्ध अधिवक्ता हैं। पुरस्कार से सम्मानित होने पर बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल,के अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय, सचिव महेंद सिंह बिष्ट,बार संघ घनसाली के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, सचिव लोकेन्द्र जोशी, पुरषोत्तम सिंह बिष्ट, बद्री नाथ, केशर सिंह गहरवार, विनोद जोशी के अलावा, उतराखंड कलक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल संघ के प्रांतीय अध्यक्ष केशव गैरोला, ब्यापार संघ इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्यिक मंच घनसाली के अलावा विभिन्न सामाजिक राजनैतिक संगठनो से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए श्रीमती सुरीरा एवं उनकी संस्था की पूरी टीम को बधाई के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories