उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा
		
	
	
Breaking News: पशुलोक बैराज से मिला युवती का शव

ऋषिकेश 2 नवम्बर 2024 । पशुलोक बैराज के चैनल गेट पर एक युवती का शव फंसा मिला। एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने शव को बरामद कर स्थानीय पुलिस थाना लक्ष्मणझूला को सौंप दिया है।
कुछ दिन पूर्व चंद्रेश्वर नगर नाव घाट के पास एक 15 वर्षीय बच्ची के बह जाने की घटना हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि यह शव उसी बच्ची का हो सकता है। फिलहाल, शव की पहचान के लिए परिजनों और संबंधित थानों को सूचित किया गया है। जांच जारी है।
				


