दो दिन पहले डूबी महिला का शव बरामद
टिहरी गढ़वाल 3 अगस्त 2023। अभी-अभी पशु लोग बैराज में एक महिला का शव एस डी आर एफ टीम व जल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है महिला शव की शिनाख्त कर ली गई है। परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद है महिला 2 दिन पहले मस्तराम घाट में पूजा करते हुए वह गई थी।
एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल से पशुलोक बैराज और पशु लोक बैराज से भीमगोडा बैराज तक दो दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। महिला शव को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया है। महिला का नाम नीलम रमेश भी ठक्कर, उम्र 49 रंग सांवला पता श्री भागीरथी धाम आश्रम गंगा लाइन स्वर्गाश्रम है।
दूसरी घटना चौकी चीला थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र की है। बताया गया है कि अमोला गांव का एक व्यक्ति मिसिंग है, गांव वालों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि वह व्यक्ति ताल नदी में बह गया है जो कि बीन नदी से होकर गंगा नदी में आती है इस आशंका पर एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लापता व्यक्ति का नाम जगदीश डबराल उम्र 60 ग्राम अमोला निवासी है जो 1 अगस्त सायंकालीन से लापता है। सर्चिंग जारी है।
एक अन्य घटना में बीन नदी के बहाव में नदी के बीचों बीच एक बाइक फंस गई थी जिसमें पुरुष और महिला सवार थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा दोनो को त्वरित रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया । टीम द्वारा सभी आवागमन करने वाले व्यक्तियों से बताया गया की लापरवाही न बरतें व सावधानी से चले , बीन नदी का जलस्तर बढ़ता रहता है। बाइक सवार का नाम मोहित है।
तीसरी घटना कल सायं काल की है। एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम को सर्चिंग के दौरान पशु लोग बैराज में पुल के ऊपर एक बैग दिखाई दिया। संदिग्धता के आधार पर सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि वह किसी एक व्यक्ति का है जो बीच पुल से आशंका जताई जा रही है कि उसने नदी में छलांग लगाई है, इस आशंका पर एस डी आर एफ टीम सर्च कर रही है। बैग से कुछ सामान मिला है जिसके द्वारा उसकी शिनाख्त कर कपिल शर्मा पुत्र मनोहर लाल उम्र 20 वर्ष निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में कर ली गई है । उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। घटना थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र की है।