स्मार्ट क्लास व बालिका शौचालय के लोकार्पण के मौके पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 16 अगस्त। डी पी उनियाल गजा। विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली में स्मार्ट क्लास शुभारंभ करने पर विद्यालय में अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला ने सरस्वती के चित्र का अनावरण करने के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मलेंदर कुमार ने अभिनंदन पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय में अनेक भौतिक संसाधनों की आवश्यकता है कहा कि जिला प्लान से स्मार्ट क्लास शुभारंभ होने से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी साथ ही कहा कि बालिकाओं के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो गई है कहा कि जिला प्लान से आठ लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करा कर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए धनोला ने कहा कि आगे भी अपने स्तर से प्रयासरत रहूंगा।
कार्यक्रम में शिक्षक अरविंद कोठियाल, घीमन सिंह रावत, महाबीर सिंह राणा धर्म सिंह तोपवाल अयोध्या प्रसाद तिवारी , श्रीमती कांता चौहान, श्वेता रौतेला , अभिभावक रामकृष्ण नौटियाल,विजयराम, पूजा पुंडीर ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप कुमार सैनी, नवीन चौधरी कविता नकोटी विमला पंत मनोरमा भंडारी अनिल विजल्वाण, प्रयोग शाला सहायक शिवराज सिंह नेगी, कर्मचारी विकास भट्ट, कुसुम कोठारी नरेश विष्ट रामप्रसाद पंत तथा श्रीमती सीता देवी कौशल्या देवी , लक्ष्मी देवी, राधानाथ ,रोशन लाल सहित दर्जनों महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को खूब सराहा गया।