नव प्रवेशित छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का किया आयोजन
टिहरी गढ़वाल 22 सितम्बर। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज बी०ए ० प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्राचार्य प्रो ० ए ०के ० सिंह जी के निर्देशन में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाशास्त्र विभाग के देशराज सिंह के द्वारा किया गया।उन्होंने NEP २०२० के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा NEP २०२० के तहत विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम की भी जानकारी दी । डॉ० आरती अरोड़ा ने समर्थ पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक छात्रों को बताया कि समर्थ में किस प्रकार आगे भी कार्य किया जाएगा । डॉ० मीना ने छात्रों को परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ० अनुराधा राणा ने रूट टू रूट प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्रदान की । डॉ० ईरा सिंह ने छात्रवृति के बारे में छात्रों का ज्ञान वर्धन किया । प्रो० निरंजना शर्मा जी ने छात्रसंघ, अनुशासन एवम पीटीए के बारे में छात्रों को बताया ।
कार्यक्रम में, पीटीए अध्यक्षा श्रीमती प्रकाशी देवी ने भी बच्चों को संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मोहदय ने छात्रों को क्लास में रेगुलर बनें रहने की बात की और उनको मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही स्वीप, कैरियर काउंसलिंग, ई रक्त कोष , एडुसेट ,एंटीड्रग्स सेल इत्यादि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम में प्रधान सहायक श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट एवम कनिष्ठ लिपिक कु० मनीषा सहित कार्यालय कर्मचारी दीपक, पंकज, हितेश सहित छात्र संघ अध्यक्ष कु० आरती, उपाध्यक्ष कु० मोनिका, सचिव अमन भंडारी , कोषाध्यक्ष संजना सहित प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र भी उपस्थित रहे l