उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

कांग्रेस ने शान्ति प्रसाद भट्ट को राजस्थान की रामगंजमंडी (SC) विधान सभा का आब्जर्वर नियुक्त किया

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 9 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने उत्तराखंड पीसीसी मेंबर शान्ति प्रसाद भट्ट को आगामी विधान सभा चुनावों के लिए राजस्थान की रामगंजमंडी (SC) विधान सभा सीट का आब्जर्वर नियुक्त किया है।

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राजस्थान की रामगंजमंडी(SC) विधान सभा का आब्जर्वर नियुक्त करते हुए शान्ति प्रसाद भट्ट से उम्मीद व्यक्त की है कि वह राजस्थान में अपने अनुभवो से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान पहुंचे।
राजस्थान में आब्जर्वर की जिमेदारी मिलने पर शान्ति प्रसाद भट्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव,उतराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, भुवन कापड़ी, सहित वरिष्ट कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह राजस्थान में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे, राजस्थान में आब्जर्वर के रूप में वह शीघ्र ही राजस्थान पीसीसी द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार राजस्थान रवाना होंगे”। साथ ही टेहरी जिले में भी खुशी का मौहोल है।

शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस जनों ने आला कमान का धन्यवाद किया। शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि शान्ति प्रसाद भट्ट जी को कई चुनाव लड़ने का अनुभव है जिसका लाभ राजस्थान चुनाव में जीत दर्ज कर होगा। खुशी जताने वालो में जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, प्रदेश महा सचिब विजेय गुनसोला, मुसर्रफ अली, मुर्तजा बेग, देवेन्द्र नॉटियाल, आनन्द बेलवाल, ज्योति भट्ट, महिला जिला अध्यक्ष आशा रावत, प्रदेश महा सचिब दर्शनी रावत, मान सिंह, बिरेंदर दत्त, किशोर मंद्रवाल, संतोष, गब्बर रावत, रीनू पंवार, ममता उनियाल, लष्मी रावत, रीना रावत, महावीर उनियाल, नरेंद्र, निहाल सिंह नेगी, नवीन सेमवाल, ओम भट्ट, संदीप कुमार, आदिशामिल हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!