Ad Image

वन्य प्राणी एवं वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित

वन्य प्राणी एवं वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 3 अक्टूबर। राजकीय इ० का० अंजनीसैंण टिहरी गढ़वाल में वन्य प्राणी एवं वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई।

प्रधानाचार्य डीएस बिष्ट की अध्यक्षता में  छात्र / छात्राओं तथा क्षेत्रीय वन कर्मचारी श्री रणवीर सिंह रावत अनुभाग अधिकारी चन्द्रबदनी अनुभाग टिहरी रेंज ,टिहरी वन प्रभाग, स्टाफ एवं के द्वारा वन एवं वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वन बीट अधिकारियों एवं छात्र / छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणीयों को सुरक्षित रखने के बारे में अवगत कराया गया। इस अभियान में 200 छात्र / छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

तत्पश्चात जूनियर (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) हमारे वन्य जीव व उनका महत्व एवं सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से कक्षा 12 तक) के छात्र / छात्राओं के मध्य वन्य जीवो का प्रकृति पर प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता संपादित की गई। जिसमें 38 छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये गये। 

जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 8 से  कु० रीना प्रथम, कुश कुमार द्वितीय व दीपक तृतीय रहे। वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के अंकुश भट्ट प्रथम, कु० नेहा द्वितीय ,कुं० गरिमा तृतीय रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories