नहीं रहीं काशीपुर सामना की संपादक कीर्ति कश्यप
काशीपुर 8 अक्टूबर। काशीपुर से एक दुखद खबर आ रही है नगर के लोकप्रिय समाचार पत्र काशीपुर सामना की प्रकाशक व सम्पादक श्रीमती कीर्ति कश्यप 35 वर्ष का लम्बी बीमारी के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। वह काफी समय से एनीमिया बीमारी से ग्रसित थी और बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने गत दिवस प्रातः अंतिम सांस ली। उनकी आत्मिक शांति एवं पीड़ित परिवार को दुःख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए पत्रकार जगत ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
वह अपने पीछे पति व एक पुत्र प्रीत कुमार व पुत्री उर्वशी को रोता बिलखता छोड़ गई है। शोक व्यक्त करने वालों में एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत, पर्वतीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, काशीपुर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी व अन्य संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की। उनके निवास पर मौजूद पत्रकार जितेन्द्र सक्सेना, पत्रकार अली अकबर, रिजवान, करन पत्रकार, पत्रकार फरीद सिद्धकी,पत्रकार नवीन कश्यप, पत्रकार उमेश कश्यप,समाजसेविका गीता चौहान, पत्रकार अतुल तिवारी, पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव, पत्रकार सुनील श्रीवास्तव, पत्रकार रिज़वान अहसन, पत्रकार संतोष, पत्रकार सागर, पत्रकार अश्वनी सक्सेना, आदि पत्रकार, व सेकड़ो गणमान्य लोगों ने अपना दुख प्रकट किया है।
उधर नई टिहरी में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखण्ड के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पुण्डीर समेत तमाम पत्रकारों ने श्रीमती कीर्ति कश्यप के असामयिक निधन पर शोक जताया है।