विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं परिसरों में निर्माण कार्याें को गति देने हेतु ली बैठक-प्रो0 एन0के0 जोशी
टिहरी गढ़वाल 11 अक्टूबर। विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निर्माणाधीन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय मुख्यालय में ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निर्माणाधीन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री के०आर० भट्ट कुलसचिव श्री डी०एस०रावत सहायक कुलसचिव, कार्यदायी संस्था के जी०एम० श्री राजेश कुमार पी० एम० श्री संजय जैन उपस्थित थे।
बैठक में कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के निर्माणाधीन शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का गहनता से परीक्षण किया गया तथा परियोजना के निर्माणाधीन कार्य की न्यून भौतिक प्रगति पर असन्तोष व्यक्त किया गया। तदोपरान्त कार्यदायी संस्था की सहमति के आधार पर निम्नांकित निर्णय लिये गये परीक्षा ब्लाक 1. परीक्षा हाल के भूतल का निर्माण कर माह मार्च 2024 के प्रथम सप्ताह तक विश्वविद्यालय को हस्तगत कराया दिया जायेगा। 2. परीक्षा हाल के प्रथम तल का निर्माण कर दिनांक 12 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण अनावासीय भवन विश्वविद्यालय को हस्तान्तरित कराया जायेगा। अकादमिक ब्लाक 1. अकादमिक ब्लाक के भूतल का निर्माण कर माह मई 2024 के प्रथम सप्ताह तक निर्माण कर विश्वविद्यालय को हस्तगत कराया जायेगा। 2. अकादमिक ब्लाक के प्रथम तल का निर्माण कर दिनांक 12 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण अनावासीय भवन विश्वविद्यालय को हस्तान्तरित कराया जायेगा। टाईप-5 के आवासीय भवन का निर्माण कर दिनांक माह मार्च 2024 तक सम्पूर्ण अनावासीय भवन विश्वविद्यालय को हस्तान्तरित कराया जायेगा। साथ ही अतिथिगृह का निर्माण कर माह सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण आवासीय भवन विश्वविद्यालय को हस्तान्तरित कराया जायेगा। माननीय कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन परियोजना की प्रगति के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कार्यदायी संस्था के सक्षम अधिकारियों के मध्य भविष्य में भी समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती रहेगी।
उपरोक्त बैठक समाप्ति के उपरान्त विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु विश्वविद्यालय के परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा तात्कालिकता के आधार निम्नानुसार कार्य कराये जाने के निर्णय लिये गये- जिनमें कुलसचिव कार्यालय ब्लाक के अग्रभाग में रिक्त पड़ी भूमि पर प्रीफैबरीकडेट होल का निर्माण किया जायेगा, विश्वविद्यालय के अग्रभाग, जहां से वि०वि० के मीटिंग एवं मल्टीपरपज हाल के लिए प्रवेश किया जाता है, पर विश्वविद्यालय का भव्य प्रवेश द्वार निर्माण किये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यदायी संस्था 07 दिन के अन्दर प्रवेश द्वार डिजायन कर विश्वविद्यालय को ब्लू प्रिन्ट डिजायन अन्तिमीकरण हेतु प्रस्तुत करेगी। कार्यदायी संस्था चिन्हित स्थल पर प्रवेश द्वार निर्माण के अन्दर गार्डरूम एवं क्षतिग्रस्त बाउन्ड्रीवाल के आंगणन गठित कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करेंगे। विश्वविद्यालय के वर्तमान प्रवेश द्वार में निर्मित गेट के पुर्ननिर्माण हेतु गेट डिजायन कर विश्वविद्यालय को ब्लू प्रिन्ट डिजायन अन्तिमीकरण हेतु प्रस्तुत करेगी तथा आगणन गठित कर स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करेंगे।
कुलपति प्रो0 जोशी द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्यों के पृथक आगणन गठित कर स्वीकृति हेतु अविलम्ब प्रस्तुत किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।