मेले में गजल का आयोजन करने पर भड़का विहिप एवं हिन्दू संगठन चम्बा के वीसी गब्बर सिंह चौक पर फूंका पुतला
टिहरी गढ़वाल 18 अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने नरेंद्र नगर में शरदीय नवरात्रों में माँ कुंजापुरी के नाम से आयोजित मेले में हिन्दू आस्थाओ को ठेस पहुँचा कर गजल का आयोजन करने वाले मेला समिति के सदस्यों का पुतला दहन कर प्रदेश सरकार व प्रशासन से इस आयोजन को रदद् करने की मांग की।
बुद्धवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं हिन्दू संगठन चम्बा के वीसी गब्बर सिंह चौक पर एकत्र हुए। और नरेंद्र नगर में सिद्ध पीठ माँ कुंजापुरी के नाम से आयोजित मेले में 21अक्टूबर को गजल का आयोजन करने वाले मेला समिति के सदस्यों के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की गयी ऒर समिती के सदस्यों का पुतला दहन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह सजवाण ,एवं विभगमन्त्री सुरम तोपवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कार्य किया जा रहा। शरदीय नवरात्रों में माँ कुंजापुरी के नाम से आयोजित मेले में जहाँ भजन संध्या होनी चाहिए वहां हिन्दू आस्थाओ को ठेस पहुँचाकर समिती के सदस्यों द्वारा गजल का आयोजन किया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।देवभूमि में शरदीय नवरात्रों में हिन्दूआस्थाओ के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ संगठन सहन नही करेगा।संगठन ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से गजल आयोजन को रदद् करने की मांग की ।इस मौके पर विहिप जिला मन्त्री विनय तिवाड़ी, देव भूमि रक्षा दल के संयोजक परमजीत सजवाण,सुनील सकलानी, गणेश डोभाल, प्रमोद, अंकित भट्ट, रिंकू सजवाण, बलवीर राणा, चन्दन सिंह राणा,पदम् सिंह, महावीर नेंगी,भूपेंद्र बिष्ट, लोकेंद्र राणा, राजपाल राणा, दिनेश नेंगी, गोपाल सिंह नेंगी, मदन सिंह पंवार आदि शामिल रहे।