उत्तराखंडविविध न्यूज़

टिहरी में धूमधाम से मनाया गया हिन्दू नववर्ष उत्सव

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 21 मार्च 2023।  जिला मुख्यालय टिहरी में मौसम की बेरुखी के बावजूद हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बौराड़ी नगर पालिका सभागार में नव वर्ष पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं सहित प्रसिद्ध ढोल वादक उत्तम दास ने प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। 

मंगलवार 21 मार्च को सुबह 7 बजे भूमि पूजन के बाद 11 कुंडीय यज्ञ कर आमजन की खुशहाली की कामना करते हुए 8 बजे योग और प्राणायाम कार्यक्रम किए गए।जबकि अपराह्न चार बजे से नगर पालिका सभागार में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई।  जिसमें विद्या मंदिर, शिशु मंदिर, दून किंडरगार्टन, न्यू इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, बीवीएस, आल सेंट्स कान्वेंट सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । वहीं ढोल वादक उत्तम दास की प्रस्तुति ने कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल फूल पताकों से लेकर दीपों से जगमग हो उठा।

कुलदीप पंवार

बताते चलें कि हिन्दू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए शहर के बुद्धिजीवियों वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज सेवियो, नागरिक मंच, राज विद्या केन्द्र, भारत स्वाभिमान पतंजलि, योग समिति, व्यापार मंडल आरएसएस, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, रामलीला समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की।

इस मौके पर कमल सिंह महर, जगजीत सिंह नेगी, कुलदीप पंवार, देवेन्द्र नौडियाल, चंडीप्रसाद डबराल, सुन्दर लाल उनियाल, भगवान चन्द्र रमोला, राकेश बडोनी सतीश थपलियाल, चरण सिंह, संजीव भट्ट, डा. विकास फोंदणी, संगीता नेगी, अनुराग पन्त अरविंद नेगी, वेणी माधव, निर्मल जी, युवराज, स्वराज, साहिल विनीत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!