उत्तराखंडविविध न्यूज़

82वें जन्मोत्सव पर वरिष्ठ पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’ हुए सम्मानित

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी प्रेस क्लब ने किया यह सराहनीय कार्य 

*’सामंत काल से अमृत काल’ तक आधारित उत्तरांचल विशेषांक का किया गया विमोचन

*बैठक को दिया गया विरासत का रूप और स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का किया गया स्मरण

*आयोजित हुई विचार गोष्ठी और कविता पाठ

 रिपोर्ट:@सोमवारी लाल सकलानी’निशांत’। 

टिहरी/सकलाना 17 नवम्बर। 16 नवम्बर पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार,कवि,लेखक, सामाजिक चिंतक और राजनेता सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’ जी को नई टिहरी प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह उनियाल गांव (सकलाना) में संपन्न हुआ। लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में “सामंत काल से अमृत काल तक” आधारित उत्तरांचल का विशेषांक का विमोचन किया गया।

सोमवारी लाल उनियाल

ग्रामोदय क्रांति की नई पहल के साथ गांव में यह अद्भुत कार्यक्रम था। आजादी के दीवानों,सकलाना कांति के अग्रदूत योद्धा कवि मनोहर लाल उनियाल ‘श्रीमन’, चंद्र मणी उनियाल,रामचंद्र उनियाल,इंद्र दत्त, भैरव दत्त उनियाल, श्रीकृष्ण उनियाल और सोहनलाल उनियाल के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही स्वाधीनता संग्राम में बाल सभा गतिविधियों पर चर्चा की गयी। 

स्वाधीनता संग्राम सेनानी पूर्वजों की बैठक कुटी को विरासत का रूप आदरणीय प्रदीप जी ने दिया। दिन भर चले सृजनात्मक,बौद्धिक और सामाजिक कार्यक्रम में देहरादून और टिहरी गढ़वाल से अनेक लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों, कवियों और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा वरिष्ठ साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’ जी को अपने-अपने ढंग से सम्मान और शुभकामनाएं दी। आजादी की मूल धारणा, बाल सभा का योगदान तथा ग्राम्य- विकास पर आधारित सोच को जागृत करने का आह्वान किया गया। 

अपने संबोधन में सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’ ने कहा कि उनका आजीवन जीवन गांव से नाता रहा है और अपने क्षेत्र के लिए  जितना हो सका, समर्पित  भाव से कार्य किया और अंतिम क्षण तक प्रयास रहेगा। 

अपने संबोधन में प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने कहा कि आदरणीय उनियाल जी उनके गुरु तुल्य हैं और प्रेस क्लब का अध्यक्ष होने के नाते अपनी कार्यकारिणी के साथ गांव में एक वरिष्ठ पत्रकार को पत्रकारिता दिवस पर सम्मानित करना वह अपना सौभाग्य मानते हैं। नगर पालिका चंबा के पूर्व अध्यक्ष पियूष उनियाल ने कहा कि पत्रकारिता सदैव जनपक्षीय होती है। मिशन आधारित पत्रकारिता अपेक्षित है। 

वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द बिष्ट, प्रेस क्लब महासचिव गोविन्द पुंडीर, जनप्रतिनिधि अखिलेश उनियाल, मीरा सकलानी, प्रधान वंदना उनियाल, पूर्व आई.जी (बी एस एफ) जयंती उनियाल,वेदिकावेद, ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में कविता पाठ भी हुआ। डा.हर्षमणी भट्ट ‘कमल’ सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत ‘,इंद्र सिंह (प्रताप)बिष्ट,राकेश उनियाल, कल्पना बहुगुणा उनियाल तथा सतीश धौलाखंडी ने जनगीत गायन किया। 

इस अवसर पर सोमवती उनियाल (पूर्व प्रधान),उत्तरांचल सह-संपादक आशीष उनियाल, इंद्र भूषण बडोनी,जगदीश राणा,सुरेश वशिष्ठ, कृष्ण कांत उनियाल, जयप्रकाश सकलानी,वासुदेव सकलानी,बलवंत रावत, सुभाष राणा,  धनपाल गुनसोला, बलबीर नेगी, अजयपाल पंवार, ज्येष्ठ उनियाल, हर्ष मणी सकलानी, हरिप्रसाद,रामस्वरूप, बृजमोहन बडोनी,अर्चना बडोनी उनियाल आदि बड़ी संख्या में गांव तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!