जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 08 दिसम्बर, 2023 । जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन दिनांक 11 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया जायेगा।

जनपद मुख्यालय में बोराड़ी स्टेडियम में सभी 9 विकासखण्ड से विजेता प्रतिभागी अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रथम दिवस एथेलेटिक्स बालक वर्ग की अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग की खेलकूद होंगे। 12 दिसंबर, 2023 को बालक वर्ग की कबड्डी, एथेलेटिक्स, खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित होगी। 13 दिसंबर को बालक वर्ग की एथेलेटिक्स, 14 दिसंबर की बालक वर्ग की कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

दिनांक 15 दिसंबर को फुटबाल, बैटमिंटन तथा 16 दिसम्बर को टीटी प्रतियोगिता (बहुउद्देशीय हाल, नई टिहरी में), कराटे और तायकंडो की प्रतियोगिता 15 दिसंबर को मुनि की रेति, जूडो की प्रतियोगिता 17 दिसंबर को नरेंद्रनगर में तथा 16 दिसम्बर को बॉक्सिंग की प्रतियोगिता मुनि की रेति में आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार धनराशि प्रथम विजेता को 800 रुपए, द्वितीय को 600 तथा तृतीय को 400 मेडल के साथ प्रदान की जायेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories