जूनियर बालक राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता 9 व 10 दिसंबर से

जूनियर बालक राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता 9 व 10 दिसंबर से
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 दिसम्बर। उत्तराखंड कब्बड्डी एसोसिएशन के निर्देशन में जिला कबड्डी संघ टिहरी गढ़वाल द्वारा दो दिवसीय जूनियर बालक राज्य स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरदार भगवान सिंह अटल आदर्श इंटर कॉलेज टटोर नैनबाग में दिनांक 9 व 10 दिसम्बर 2023 तक किया जाएगा ।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के समस्त 13 जिलों से जूनियर बालकों की टीम प्रतिभा करेंगी ।राज्य स्तर से चयनित टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला टिहरी गढ़वाल एवं अन्य समस्त जिलों में विगत माह ट्रायल कैंप आयोजित कर विभिन्न जिलों की बालक बालिकाओं की टीमों का चयन किया गया था। अब चयनित बच्चे दिनांक 9 और 10 दिसंबर को नैनबाग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाएंगे ।

जिला कब्बड्डी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमलनयन रतूड़ी ने बताया कि समस्त ज़िलों की टीम के प्रतिभागियों द्वारा निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , जन्मतिथि प्रमाण पत्र व फोटो लाना आवश्यक है।

प्रतियोगिता के दौरान 35वां नैनबाग महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी और साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा बहुउद्देशीय शिविर भी लगाए जाएंगे ।उत्तराखंड कब्बड्डी एसोसिएशन के चीफ कन्वीनर व राष्ट्रीय रेफरी श्री मनोज नेगी, जिला कबड्डी संघ टिहरी गढ़वाल अध्यक्ष यशपाल रावत ,सचिव दिनेश कैंतुरा आदि ने अधिक से अधिक संख्या में समस्त खेल प्रेमियों से दिनांक 9 व 10 दिसंबर को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु नैनवाग आने की अपील की ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories