आगामी चुनाव के मध्यनज़र होगा कार्यकारिणी का विस्तार- आलम
टिहरी गढ़वाल 6 दिसंबर। ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी चुनावो की तैयारीयों को लेकर अपने सभी फ्रन्टल संघटनो और विभागो को कमर कसने को कहा है । जिसके पश्चात आज टिहरी गढ़वाल ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के ज़िलाध्यक्ष अशद आलम ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा ज़िला स्तर पर फर्स्ट टाईम वोटर व छूटे हुये वोटर्स की सूची तैयार करने के निर्देश दिये । साथ ही खुद भी ज़िला अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बौराड़ी नगर क्षेत्र के वार्ड नं0 4-5-6-7 में मतदाताओं का सत्यापन कर सूचीवद्ध किया।
ज़िलाध्यक्ष अशद आलम ने सभी कार्यकर्ताओं को, जनपद की सीमाओं में आने वाले टिहरी लोकसभा क्षेत्र व टिहरी नगर पालिका क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की बूथ वाईज सूची तैयार करने तथा ज्यादा से ज्यादा छूटे हुये मतदाताओं व फर्स्ट टाईम वोटर को स्थानीय BLO से सम्पर्क कर मतदाता सूची मे जोडने के प्रयास तेज करने की हिदायत दी, व युवाओं को निकाय चुनावो मे भागीदारी के लिये तैयार रहने का आह्वान किया।
साथ ही टिहरी नगर क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल्य वार्डो में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं की चुनाव में भागीदारी सुनश्चित करने के लिये संभावित प्रत्याशियों का चयन करने के निर्देश दिये । उन्होने बताया की अब तक 50 से अधिक फर्स्ट टाईम वोटर की सूची तैयार कर ली गई है, बाकी सूचीयां शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी ।
आलम ने जानकारी दी की शीघ्र ही अल्पसंख्यक विभाग की ज़िला व शहर कमेटी मे पर्याप्त महिलायों और युवाओं को शामिल करने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
इस अवसर पर मसरूफ, मुकीम खान , ईमरान, वसीम सिद्धिकी, फाहद अहमद , जिशान , शमीम, महबूब , अरमान, साफिया, नाजरीन , अनीस , हसनेन अादि उपस्थित रहे।