Ad Image

इन छात्र-छात्राओं के लिए ‘राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल’ 06 से 31 दिसम्बर 2023 तक खुला रहेगा

इन छात्र-छात्राओं के लिए ‘राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल’ 06 से 31 दिसम्बर 2023 तक खुला रहेगा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल दिसम्बर। जिला सामज कल्याण अधिकारी, श्री किशन सिंह चौहान ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, पिछडी जाति पूर्वदशम एवं दशमोत्तर, ई०बी०सी० (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए) दशमोत्तर आदि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं के आवेदनों के नवीन पंजीकरण (Fresh) एवं नवीनीकरण (Renewal) हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) को दिनांक 06 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक खोल दिया गया है। पात्र छात्र-छात्राओं का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए. तभी डीबीटी से छात्रवृत्ति दी जा सकेगी।

उन्होनें बताया कि सभी निजी कॉलजों को विवि से वित्तीय वर्ष 2023-24 की संबद्धता प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। पत्र उपलब्ध न कराने पर कॉलेजों के छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ सकता है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories