देवप्रयाग पुलिस द्वारा ली गई ग्रामीणों की गोष्ठी
टिहरी गढ़वाल 7 दिसंबर। थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा ग्राम उनाना में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड ,नशा मुक्ति, थाना क्षेत्र में ऐसे विदेशी नागरिक नेपालियों को चिन्हित करना जिनके आधार कार्ड बने हुए हैं वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, गौरा शक्ति एप के द्वारा महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया।
वहीं बाहरी लोगों के सत्यापन के संबंध में निर्देशित किया गया। आवारा पशुओं को न छोड़े जाने संबंधित हिदायत दी गयी। साहूकार सूदखोर जो ऊंची ब्याज दरों पर ऋण देते हैं उनके बारे में जागरूक किया गया व दिनांक 9 12.2023 को माननीय न्यायालय कीर्ति नगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमें छोटे-बड़े वादों का निपटारा किया जा सकता है के बारे में अवगत कराया गया व ग्राम सुरक्षा समिति का गठन भी किया गया। गोष्ठी में 50 से 60 ग्रामीण उपस्थित थे व ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भी गोष्ठी में मौजूद रहे।