डीएम टिहरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में डीएम ने खाड़ी व बगड़धार के स्लाइड जोन पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश बीआरओ अधिकारियों को दिए तथा आवश्यकतानुसार पुलिस से समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस व परिवहन विभाग को वाहनों की नियमित जांच करने और एनएच श्रीनगर खंड को नई टिहरी व बौराड़ी क्षेत्र में नालियां खुलवाने के निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
एआरटीओ सतेन्द्र राज ने माह सितम्बर की दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण, चालान विवरण, ग्रीन कार्ड एवं ट्रिप कार्ड से संबंधित आँकड़े प्रस्तुत किए। लो०नि०वि० द्वारा नो सेल्फी जोन एवं चेतावनी संकेत बोर्ड लगाए जाने की जानकारी भी दी गई।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, अधीक्षण अभियंता के.एस. नेगी, एसडीएम संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



