अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल का जिला सम्मेलन सम्पन्न, नई कार्यकारिणी गठित
टिहरी गढ़वाल 28 जनवरी। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल का जिला सम्मेलन एवँ विचार गोष्ठी नगर पालिका सभागार नई टिहरी में संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवँ सरक्षक श्री चिंतामणि सेमवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । सम्मलेन में जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों को भी सभी सुविधाओं को प्रदान करने के सम्बंध में वह शिक्षा मंत्री जी से वार्ता कर समान लाभ प्रदान करवाने का प्रयास करेंगे तथा उन्होंने प्रदेश महामंत्री महादेव मैठाणी की माँग पर घोषणा की तथा आश्वस्त कराया कि टी यच डी सी सी एस आर मद से जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रत्येक विद्यालय को आवश्यकता के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाएंगे ।
इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ जिसमें ज़िलाध्यक्ष विनोद बिजल्वाण ,ज़िला महामंत्री शिव सिंह रावत ,ज़िला कोषाध्यक्ष मुकेश चन्द्र निर्विरोध निर्वाचित किया गया । साथ ही जिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई ।
बैठक में अशासकीय विद्यालयों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने नियुक्तियों पर लगी रोक हटाने , तदर्थ की सेवाओं का लाभ प्रदान करने ,तदर्थ शिक्षकों को विनिमितिकरण करने , मानदेय प्राप्त शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने, डाउन ग्रेड प्रधानाचार्यो को ढाई वर्ष में पूर्ण स्केल प्रदान करने ,वित्त विहीन सेवाओँ का लाभ प्रदान करने , पुरानी पेंशन लागू करने आदि समस्याओं के निस्तारण की मांग प्रमुख रूप से की गई ।
सम्मेलन में प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण, प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी , संरक्षक राजे सिंह नेगी ,चिंता मणि सेमवाल, जय प्रकाश बहुगुणा ,राजेन्द्र कुकरेती ,मण्डल अध्यक्ष एवँ चुनाव पर्यवेक्षक शिव सिंह रावत , ज़िलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल ,हरिद्वार अरविंद सैनी, पौड़ी मनमोहन सिंह रौतेला, रुद्र प्रयाग बलबीर सिंह रौथाण आदि मौजूद रहे।