ड्रीम भागीरथी इलेवन टिहरी ने जीता राज्यस्तरीय पुरुष ओपन फुटबाल का फाइनल मुकाबला
टिहरी गढ़वाल 28 जनवरी। पुरानी टिहरी शहर के सर्वश्रेष्ठ दिवंगत खिलाड़ियों की स्मृति में प्रथम राज्यस्तरीय पुरुष ओपन फुटबाल का फाइनल मुकाबला ड्रीम भागीरथी इलेवन टिहरी ने जीता।
बौराड़ी स्टेडियम में चल रहे मैच के अंतिम दिन रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पौड़ी व ड्रीम भागीरथी इलेवन टीम के बीच खेला गया जिसमें ड्रीम भागीरथी इलेवन टिहरी ने खिताब अपने नाम किया।
रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला कोटद्वार और भागीरथी के बीच खेला गया जिसमें भागीरथीपुरम ने पेनाल्टी शूट आउट से 5-4 से मुकाबला जीता। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पौड़ी व देहरादून की बीच हुआ जिसमें पौड़ी की टीम 1-0 से विजयी रही।
प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट भागीरथी- 11 का गोलकीपर शिवम रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक ने कहा कि खेल में अनुशासन जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल हो उसमें खेल भावन जरूरी है। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को 31 हजार व उप विजेता को 21 हजार का नकद पुरस्कार व ट्राफी दी गई। फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम पहुंचे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटिियाल, आयोजन समिति के संरक्षण उमेश चरण गुसांई, डा. प्रमोद उनियाल, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष देवेंद्र राणा, हनुमंत महर, संजय उनियाल, मानवेंद्र रावत, अशद आलम, प्रेस क्लब के महामंत्री गोविंद पुंडीर, दर्शन गुसांई आदि मौजूद रहे।
विजेता टीम ने बाद में बौराड़ी स्टेडियम से ओपन मार्केट तक विजय जुलूस निकाला।