Ad Image

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में भजन-कीर्तन, हवन, यज्ञ, भंडारे का हुआ आयोजन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में भजन-कीर्तन, हवन, यज्ञ, भंडारे का हुआ आयोजन
Please click to share News

‘‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद के विभिन्न मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर भजन-कीर्तन, हवन यज्ञ, मिष्ठान वितरण, भण्डारे आदि का हुआ आयोजन।‘‘

‘‘भव्य और दिव्य रूप में सजे प्राचीन रघुनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़‘‘

टिहरी गढ़वाल 22 जनवरी, 2024। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को टिहरी जनपद के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन किए गए।देवप्रयाग स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में संस्कृत श्लोकों का मंत्रोच्चार, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, हवन यज्ञ, रामभक्ति एवं हनुमान भक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही लोगों एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारित राम जन्म भूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दर्शनों के साक्षी बने। तत्पश्चात् रघुनाथ मंदिर में भक्तों को मिस्ठान वितरण किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा चारधाम मुख्य मार्ग देवप्रयाग से झूला पुल होते हुए भगवान रघुनाथ मंदिर तक कलश शोभा यात्रा की गई। इस दौरान सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत सदस्य घनसाली रघुवीर सजवाण सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रघुनाथ मंदिर में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत सहित अन्य गणमान्यों द्वारा भगवान श्री राम जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा की गई। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सहित पूरा विश्व राममय हुआ है। कहा कि आज इस सुभअवसर पर पूरे देश भर में साफ-सफाई से लेकर, मंदिरों में भण्डारे, भजन कीर्तन, यज्ञ हवन किये जा रहे हैं और यह सब साधु संतों के त्याग बलिदान और लम्बे इंतजार के बाद हुआ है।

रघुनाथ मंदिर प्रांगण में स्कूली छात्रों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृत महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्रों द्वारा संस्कृत श्लोकों का मंत्रोच्चार, श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक दल द्वारा रामधुन एवं अन्य भजन कीर्तन किया गया। जगधारी कीर्तन मण्डली उफल्डा श्रीनगर द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम किये गये। इसके साथ ही स्कूली छात्रों द्वारा ‘नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो‘ जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल, कोषाध्यक्ष विजय जोशी, पुरोहित समीर पंचपुरी, एसडीएम सोनिया पंत, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष विजय जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

जिला मुख्यालय में बौराड़ी स्टेडियम में ग्यारह हवन कुण्ड स्थापित कर सम्पूर्ण जगत के कल्याण के लिए शान्ति व समृद्धी हेतु हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व उनकी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये हवन यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया।
देवलसारी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने हवन, यज्ञ आदि किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रेस से मुखातिव होते कहा कि जिला प्रशासन की ओर एक सप्ताह से साफ सफाई व सजावट कार्यक्रम किये गये। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास समाज के हर जरूरत मंद व्यक्ति के पास सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचाना है।
बौराड़ी स्टेडियम में एलईडी के माध्यम से अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही हनुमान मंदिर, गीता भवन मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, पंचदेव मंदिर, त्रिदेव मंदिर, सतेश्वर मंदिर, देवलसारी सहित सभी मन्दिरों में पूजा अर्चना, कीर्तन भजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीईओ एस पी सेमवाल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, ईओ नगर पालिका टिहरी एच.एस. रौतेला सहित जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

भगवान राम के जन्मोत्सव पर पूर्व सैनिक श्री गोविन्द राम जोशी जी के नेतृत्व में अपनें पैतृक गांव ग्राम पंचायत कोट वार्ड 1 में भजन कीर्तन आयोजन किया गया । जिसमें वार्ड सदस्य श्रीमती मनीषा देवी जोशी, श्री गोपाल राम जोशी उप प्रधान, श्री रामलाल जोशी, श्री सोमप्रकाश, श्री विपीन , आराध्य, अर्थव, श्रीमती संगीता देवी जोशी आदि राम भक्त मौजूद रहे।

गजा में शोभा यात्रा व हवनयज्ञ के साथ श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

(डी पी उनियाल गजा) टिहरी गढ़वाल नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा, हवनयज्ञ, भजन कीर्तन तथा ढोल दमाऊ की थाप पर नाचते हुए धूमधाम के साथ मनाया गया। घंडियाल मंदिर गजा में सुबह से ही श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के लिए राम भक्तों का तांता लगा रहा। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती की अगुवाई में शोभा यात्रा पूरे बाजार में निकाली गई ,जिसमें श्रीराम के नारे गुंजायमान हो रहे थे। घंडियाल मंदिर में पंडित स्वयंमबर उनियाल ने हवनयज्ञ कराया। जिसमें व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, कुंवर सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories