भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अब्बल आए छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अब्बल आए छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 4 फरवरी। शान्तिकुंज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्व विद्यालय के निर्देशन में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र/छात्राओं के नैतिक, चारित्रिक सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के विकास के लिए गायत्री परिवार टिहरी गढ़वाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जिला व टिहरी तहसील स्तरीय पुरस्कार का वितरण समारोह गायत्री शक्तिपीठ नई टिहरी में किया गया।

इस अवसर पर कार्य कम के मुख्य अतिथि श्री के० के० मिश्रा, अपर जिलाधिकारी टिहरी, निदेशक स्कालर एकेडमी चम्बा श्री रावत जी. बालगंगा विद्यामंदिर महा विद्यालय के प्रवन्ध निदेशक श्री गोविन्द सिंह रावत, भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी श्री राजीव सेमवाल, पूर्व प्रवक्ता डायट श्री के०बी० पेटवाल जी श्री जगमोहन थलवाल, पूर्व कोषाधिकारी श्री लाखीराम गैरोला, परीक्षा के संयोजक श्री बी० पी० बधानी सकलानी, अनिल सकलानी, कोषाध्यक्ष श्री आदित्य पंत, लव सेमवाल, श्रीमती रेखा पंवार, निर्मला बधानी रोशनी रावत् बलमा कलूडा, उमा बिष्ट, के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों के प्रवक्ता, अध्यापक व जिला व टिहरी तहसील स्तर पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राये, अभिभावक उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories