वन विभाग एवं हंस फाउन्डेशन के सहयोग से वनाग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम जन जागृति कार्यक्रम किया आयोजित
टिहरी गढ़वाल 9 फरवरी। रा.इ.का. राघूधार, टिहरी गढ़वाल में वन विभाग एवं हंस फाउन्डेशन के सहयोग से वनाग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम जन जागृति कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के बच्चों का वन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। इसमें बच्चों को वनाग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम सम्बन्धी जानकारी दी गई।
अनुभाग अधिकारी चन्द्रबदनी/पौड़ीखाल अनुभाग रणवीर सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वन विभाग की तरफ से वनक्षेत्राधिकारी श्री आशीष डिमरी के मार्गदर्शन में आयोजित करवाया गया। जिसमें श्री पंकज सेमवाल एवं श्री विजय कुमार वन बीट अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा हंस फाउन्डेशन की ओर से कुमारी अरुणिमा शर्मा, ब्लॉक समन्वयक एवं ओम प्रकाश थपलियाल व मदन मोहन मोटिवेटर उपस्थित रहे।
अनुभाग अधिकारी चन्द्रबदनी/पौड़ीखाल अनुभाग रणवीर सिंह रावत ने बताया कि एक फरवरी से सात फरवरी तक विभिन्न ग्राम पंचायतों, विद्यालयों में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वनाग्नि रोकथाम व जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किए गए।