भूकम्प पर मॉक ड्रिल का किया आयोजन
टिहरी गढ़वाल 13 फरवरी। USDMA के तत्वावधान में रेड क्रॉस सोसाटी टिहरी द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन के तहत भूकंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन राo ईo काo ढूंगीधार टिहरी में किया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य, विभाग, SDRF, अग्नि शमन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेड क्रॉस शोसाईटी के साथ सहयोग किया गया।
मॉक ड्रिल से पूर्व आपदा प्रबंधन से मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी ने आपदा प्रबंधन और कार्यक्रम के अलवा आपातकालीन की जानकारी दी, अग्निशमन से ए.एस.आई. संदेश सकलानी ने आग और उस से बचाव रेस्कु सम्बंधित जानकारी और डेमो दिखाया गया।
SDRF से हेड कोस्टबल राकेश रावत ने अपनी टीम के साथ बचाव के तरीके, स्टेचर बनाना, कैरिंग मैथड, डेमो के साथ बताया गया और अभ्यास कराया गया, स्वास्थ्य विभाग के टीम लीडर डॉ अभिषेक कोहली ने अपनी टीम के साथ फस्टेड और घावों को पहचानना आदि की जानकारी दी गई। तत्पश्चात् संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में अभ्यास कराया गया ।
अभ्यास के उपरांत रेड क्रॉस सोसाईटी के अवैतनिक सचिव श्री महावीर कवि ने सभी विभागों का सफल संचालन के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री राकेश बधानी द्वारा किया गया । अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री गिरीश राणा द्वारा सभी आगंतुकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर रेड क्रास शोसाईटी के आजीवन सदस्य श्री अब्दुल अतीक और विद्यालय के अध्यापकों का भी अमूल्य सहयोग रहा। कार्यक्रम में लगभग 226 व्यक्ति उपस्थित थे ।