Ad Image

चाइना में चमक रही है पवन की योग प्रतिभा

चाइना में चमक रही है पवन की योग प्रतिभा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11फरवरी। प. ल. मो. शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश से 2016 के योग उपाधि धारक पवन पाटनी चाइना में अपनी प्रतिभा के बल पर विश्वविद्यालय परिसर और विभाग का नाम रोशन कर रहें हैं।

विदित हो कि ऋषिकेश परिसर के अनेकों योग उपाधि धारक विदेशों में भारतीय संस्कृति की ध्वज फताका विदेशों में फहरा रहें हैं जिनमें पवन पाटनी ने योग आधुनिक विधियों जैसे अष्टांग योग, आयंगर योग द्वारा स्वयं को विगत 5 वर्षों से स्थापित किए हुए हैं। पवन पाटनी पुनः चाइना के सिंसान यूये राज्य में निकलने से पूर्व परिसर के निदेशक प्रो0 एम. एस रावत आशीर्वाद लेने परिसर पहुंचे।

इस अवसर पर परिसर निदेशक रावत जी ने पवन पाटनी तथा उनके साथ अन्य विदेशों में कार्य कर रहे परिसर के योग उपाधि धारकों को परिसर की एल्मयुनाय से पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। परिसर निदेशक प्रो0 एम एस रावत ने हर्ष जताते हुए बताया कि विदेशों सर्वाधिक कार्य करने वाले प्रतिभाओं में योग विभाग अग्रणी है, तथा अप्रैल में परिसर में एक एल्मयुनाय की बैठक आहूत की जाएगी,। पवन पाटनी ने विश्वास दिलाया कि वे अपने कनिष्क योग जिज्ञासुओं के लिए भी अपना सहयोग देने का कार्य करेंगे।

इस अवसर सर योग विभाग के समन्वयक प्रो0 वी.के गुप्ता, संकायाध्यक्ष प्रो0 डी.सी गोस्वामी, विभागाध्यक्ष डा0 जे.पी कंसवाल, योग प्रवक्ता चंद्रेश्वरी नेगी, वीना रयाल, और हिमानी नौटियाल उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories