विविध न्यूज़

उत्तरकाशी: खेत से लौट रहे युवक सहित छह लोगों को तेंदुए ने हमला कर किया घायल, एक दून अस्पताल रेफर

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़ ब्यूरो, 29 मई 2020

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए ने रामा गांव में छह लोगों को हमला कर घायल कर दिया। पुरोला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित रामा गांव में तेंदुएं के हमले की घटना से ग्रामीणों में दहसत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त सूचना के अनुसार पहली घटना में 28 वर्षीय लोकेश बिष्ट जो अपने खेतों से वापस आ रहे थे, उन पर रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। युवक ने हिम्मत से काम लेते हुए तेंदुए को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर गाय चराने आया निकटवर्ती बेष्टी गांव का युवक अरविंद भी मौके पर पहुंच गया और मदद के लिए शोर मचाने लगा लेकिन तेंदुआ लोकेश को छोड़ अरविंद पर झपट पड़ा। हालांकि, हल्ला सुन मौके पर एकत्रित ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ घायल युवकों को छोडकर जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने युवकों को पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उपचार देकर उन्हें घर भेज दिया गया। चिकित्सक डॉ. शुचि पूनम ने बताया कि दोनों युवकों के सिर सहित शरीर में कई जगहों पर तेंदुए के नाखूनों के गहरे घाव हैं।

दूसरी घटना शाम पांच बजे रामा व पंथान गांव के बीच हुई, जिसमें गुलदार ने एक अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। निकट खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर किसी तरह व्यक्ति को गुलदार से छुड़ाया गया। हमले से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी स्थित दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

इस दिन तीसरी घटना शाम करीब साढ़े सात बजे फिर गुलदार ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया। इससे दहसत में आये ग्रामीणों ने क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त लगाने की मांग की है।

इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में डर का माहौल है। क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों से पिंजरा लगवाने की अनुमति ली जा रही है।

(भाषा)

संबधित खबर भी पढ़ें: 

  • [insert page=’police-rescued-deer-childs-life’ display=’title|link’]
  • [insert page=’beware-wild-animals-threatening-towards-settlements’ display=’title|link’]
  • [insert page=’guldar-killed-elderly-woman’ display=’title|link’]

Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!