Ad Image

देहरादून से लखनऊ के लिए हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन: अब देहरादून से लखनऊ का सफर होगा आसान

देहरादून से लखनऊ के लिए हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन: अब देहरादून से लखनऊ का सफर होगा आसान
Please click to share News

देहरादून, 12 मार्च । वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलते देहरादून से लखनऊ के बीच का सफर अब आसान हो जाएगा। इस नई ट्रेन की शुरुआत 12 मार्च से होगी और इसमें दोनों शहरों के बीच केवल सात रेलवे स्टेशनों पर रुकावट होगी।

यह ट्रेन देहरादून से लखनऊ के बीच मात्र आठ घंटे में सफर करेगी, जिससे यात्रियों को एक दिन में ही सफर पूरा करने की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिनमें चेयरकार और एक्जीक्यूटिव चेयरकार की सुविधाएं होंगी।

ट्रेन का किराया 1200 से 1800 रुपये के बीच होने की संभावना है और इसमें यात्रा करने वालों को आरामदायक और तेज़ सफर की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन के रूट में लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार और देहरादून शामिल होंगे।

रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के संचालन की तैयारी की है और उम्मीद है कि यह यात्रियों के लिए सुविधाजनक और अच्छा विकल्प साबित होगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories