नशा मुक्ति के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 अभियुक्तों को अवैध शराब समेत पकड़ा

नशा मुक्ति के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 अभियुक्तों को अवैध शराब समेत पकड़ा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 मार्च। जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में, जनपद को नशा मुक्त करने के लिए जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 8 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई।

प्रकरण 1: अभियुक्त राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी, थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को देसी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए 04 पेटी सहित रेलवे रोड ढालवाला से मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण 2: अभियुक्त आकाश पुत्र रणजीत सिंह निवासी- नई जाटव बस्ती निकट मॉडर्न स्कूल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को बिना नम्बर स्कूटी से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए 02 पेटी अंग्रेजी शराब OFFICER CHOICE WHISKY सहित गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण 3: अभियुक्त नरेंद्र सिंह चौहान पुत्र नाथू सिंह चौहान निवासी मकान नंबर 143/1, एक गली नंबर 11 अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 55वर्ष को स्कूटी नंबर UK14K8639 से देशी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए 02 पेटी सहित गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती श्री रितेश साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को संभाला। टीम में थाना मुनि की रेती के पुलिस अधिकारी शामिल थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories