राष्ट्रीय लोक अदालत में 417 मामलों का निस्तारण
टिहरी गढ़वाल, 9 मार्च 2024। जिला न्यायालय टिहरी गढ़वाल एवं बाह्य न्यायालय नरेंद्र नगर एवं कीर्ति नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत में कुल 417 मामलों का निस्तारण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, श्री आलोक राम त्रिपाठी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जिला न्यायाधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 8 मामले, माननीय परिवार न्यायाधीश श्री अब्दुल कय्यूम की अध्यक्षता में 4 मामले, माननीय एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज अंजलि बेंजवाल की पीठ में 7 मामले, माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार बर्मन की बेंच में 128 मामले, माननीय सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव की बेंच में 36 मामले, माननीया एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन अफिया मतीन की बेंच में 40 मामले, माननीया सिविल जज टिहरी निशा देवी की बेंच में 35 मामले एवं प्रतापनगर के 02 मामलों के अतिरिक्त बाह्य न्यायालय नरेंद्र नगर के मजिस्ट्रेट श्री शंभू नाथ सिंह सेठवाल की बेंच में 141 मामले और बाह्य न्यायालय कीर्ति नगर के मजिस्ट्रेट श्री शैलेंद्र कुमार यादव की बेंच में 16 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त, मामले प्री लिटिगेशन के स्तर पर भी कुल 56 मामले निस्तारित किए गए।