नरेंद्र नगर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों की 15 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
जिले की शेष 948 मतदान पार्टियां कल होंगी रवाना
टिहरी गढ़वाल 17 अप्रैल, 2024 । जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में आज बुधवार को 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 15 मतदान पार्टियों द्वारा वितरण स्थल, जिला पंचायत, नई टिहरी से ईवीएम वीवीपैट और निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर मतदेय स्थलो के लिए प्रस्थान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु सभी मतदान पार्टियों को शुभ कामनाएं दी।
15 (पी 2) मतदान पार्टियों में 139-रा.प्रा. वि. तलाई की मतदान पार्टी मुख्य मोटर मार्ग से सबसे अधिक 07 किमी की पैदल दूरी तय कर पहुंचेगी अपने मतदेय स्थल। वहीं 30-रा.प्रा.वि. कुखूई तल्ली की पार्टी 05 किमी की पैदल दूरी तथा अन्य पार्टियां 100 मीटर से साढ़े तीन किमी की दूरी तय करेंगी।
कल दिनांक 18 अप्रैल, 2024 को कुल 948 मतदान पार्टियों वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल से अपने-अपने मतदेय स्थलो के लिए प्रस्थान करेंगी। इनमें 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 09-घनसाली (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 159, 12-प्रतापनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 147, 13-टिहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 153 तथा 14-धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र की 184 मतदान पार्टियां तथा 02 गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 10-देवप्रयाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 148 तथा 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की 172 मतदान पार्टियों में से शेष 157 मतदान पार्टियां शामिल हैं। इनके साथ ही रिजर्व पार्टियां भी मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगे।
दिनांक 18 अप्रैल को मतदान हेतु जाने वाली जनपद की समस्त 06 विधान सभाओं की शेष 948 मतदान पार्टियों को निर्वाचन सामग्री आज 17 अप्रैल को वितरित की जा रही है, जबकि ईवीएम वीवीपैट 18 अप्रैल को ही वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में दिए जायेंगे। निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु विधान सभा वार 10-10 टेबल लगाई गई हैं। इस साथ ही प्रत्येक विधान सभा वार वितरण स्थल पर पीडीएमएस हेल्प डेस्क, निर्वाचन सामग्री हेल्प डेस्क और सुरक्षा फोर्स हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। वितरण स्थल पर ईवीएम ट्रेनिंग डेस्क, वेब कास्टिंग स्टाफ हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं।