सीडीओ ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश
टिहरी गढ़वाल 27 अप्रैल, 2024। मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा विकास भवन सभागार, नई टिहरी में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण टि0ग0, खण्ड विकास अधिकारी, उप कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), बी0एम0एम0 आदि उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम्य विकास की योजनाओं/कार्यक्रमों का संचालन विकास खण्डों में उचित प्रकार से करते हुए पात्र लाभार्थियों को समयान्तर्गत लाभान्वित करें तथा उद्यमशील कृषकों एवं ग्रामीण लोगों को स्वरोजगार तथा नये उद्यमों को सृजन के लिए प्रेरित कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करें। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न रोजगारपरक योजनाएं जैसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, सांसद आदर्श ग्राम योजना, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना, रुरल बिजनेस इन्क्यूवेटर, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना चलाई जा रही है, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से बांस की नर्सरी, पिरूल कलेक्शन सेन्टर, डेªगन फ्रूट, कीवि, मशरूम आदि का व्यापक स्तर पर उत्पादन करवाकर स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के निर्देश दिये गये जिससे पलायन रोकथाम में सहायता प्रदान हो सकें तथा इन कार्यों में एन0आर0एल0एम0 द्वारा की जा रही समुदाय विकास निधि का उपयोग व मनरेगा से कन्वर्जेंस के माध्यम से भैंसवाडा, बकरी बाड़ा, मुर्गी बाड़ा भूमि सुधार आदि कार्यों को करवाते हुए समुदाय की विकासपरक योजनाएं तैयार करते हुए कार्यों को किया जाए, जिससे समुदाय के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सकें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्डों के अन्तर्गत चल रही योजनाओं तथा कार्यदायी विभागों को निर्देश दिए गए कि चल रही योजनाओं व निर्माण कार्यों को नियमानुसार गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करें।