उत्तराखंडविविध न्यूज़हेल्थ & फिटनेस

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में रक्तदान शिविर का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल 28 अगस्त 2024। देवभूमि ब्लड सेंटर, देहरादून के तत्वावधान में राजकीय व्यावसायिक कॉलेज बनास पैठाणी पौड़ी गडवाल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन के द्वारा समस्त मेडिकल टीम का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए किया गया। रेडक्रास / रक्तदान समिति के प्रभारी डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा एवं सह-प्रभारी डॉ. ख़िलाप सिंह जी के द्वारा समस्त क्रिया-कलाप का सुचारू रूप से संचालन किया गया। सह-प्रभारी द्वारा रक्तदान के मह्त्व पर विस्तार से बतलाया ही नहीं गया अपितु स्वयं से 1 यूनिट रक्त भी दान किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कहा कि महाविद्यालय में पहलीबार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय परिवार ने रक्तदान महादान के वाक्य को चरितार्थ करते हुए बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। आज के रक्तदान के आयोजन में कुल 21 यूनिट रक्त को एकत्रित किया गया। मेडिकल टीम का नेतृत्व डॉ. एम. एस. रावत जी, श्रीमती प्रियंका रावत जी (जिला पंचायत सदस्य) , डॉ. संजय रावत ( संयोजक, देवभूमि ब्लड सेंटर, देहरादून) तथा उनकी पूरी टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।

आयोजन में संस्थान से डॉ. दिनेश रावत, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. सतवीर, डॉ. आलोक कंडारी , श्री गौरव जोशी, श्री सतीश, श्री पल्लव नैठानी , श्री आशीष कश्यप, श्री अनूप कुमार, श्री राहुल रावत ने रक्तदान करते हुए प्रतिभाग किया. छात्रों में सुश्री अर्पिता, सुश्री शिवानी, सुश्री भूमिका, सुश्री ईशा, अनिवेश , सूरज, अरविंद, शशांक भट्ट, नितिन कुमार आदि ने रक्तदान करते हुए गर्मजोशी से प्रतिभाग किया। संस्थान के पूर्व प्राचार्य प्रो. ( डॉ. ) दशम सिंह नेगी जी ने भी रक्तदान में प्रतिभाग करते हुए रक्तदान के मह्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अंत मे रेडक्रास / रक्तदान समिति प्रभारी डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा द्वारा समस्त अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों , ब्लड बैंक टीम एवं छात्र- छात्राओं का आभार प्रकट किया गया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!