Ad Image

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने ली मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने ली मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण बैठक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल, 2024 । जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव से पहले मतदान प्रक्रिया से संबधित महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं तैयारियों के संबंध में ली अंतिम बैठक।

रविवार को जिला सभागार नई टिहरी में देर सांय तक चली बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्रमवार डिस्पैच एवं कलेक्शन सेंटर में समस्त व्यवस्थाएं, सामग्री वितरण, पीडीएमएम, पुलिस ब्रीफिंग, कम्युनिकेशन प्लान, व्यय, ईवीएम ऑर्डर, पोलिंग पार्टी रवानगी, पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी के ठहरने-खाने की व्यवस्था, प्राधिकार पत्र, एमसीएमसी, वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी, रिजर्व ईवीएम मशीन, एपिक कार्ड एवं मतदाता पहचान पर्ची वितरण, लिकर मॉनिटरिंग, मॉडल बूथ, सखी बूथ, दिव्यांग बूथ, यूनिक बूथ, शैडो एरिया, क्रिटिकल बूथ, कंट्रोल रूम, पोलिंग बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ), रिजर्व वाहन, वाहन ईंधन, वाहन जीपीएस, माइक्रो आब्जर्वर, पोस्टल बैलेट, बूथ हेल्प डेस्क, डोली, व्हील चेयर, वालंटियर्स आदि के संबंध में समस्त तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही आदर्श आचार संहिता और मतदान शुरू होने से पिछले 72 घंटों के लिए एसओपी को लेकर अलर्ट रहने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डिस्पैच सेंटर में साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय, मेडिकल टीम के साथ ही पोलिंग पार्टियों के खाने
की उचित व्यवस्था रहे। एआरओ पोलिंग पार्टियों के ठहरने के स्थान को चेक कर लें। निर्वाचन सामग्री वितरण के समय जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहें। जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम के खराब होने की दशा में रिजर्व मशीन से संबंधित डाटा के संबंध में एआरओ से चर्चा कर स्ट्रांग रूम में रखवाना सुनिश्चित करें। पोलिंग पार्टियां डिस्पैच के समय कंट्रोल यूनिट (सीयू) को ही ऑन करेंगे। वालंटियर्स को क्या करना है और क्या नहीं करना है, से संबंधित सूचना बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाए। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के मतदान प्रतिशत का डाटा समय से उपलब्ध कराने, इलेक्शन से पहले सभी पोलिंग पार्टियों को मानदेय देने, मतदान की गोपनीयता बनी रहे इस हेतु वेब कास्टिंग कैमरा को सही जगह पर लगाने, सभी बूथों पर बीएलओ के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करवाने, सभी एआरओ के कंट्रोल रूम में हेल्थ टीम तैनात करने, रिजर्व वाहनों की रूट वाइस रिपोर्ट उपलब्ध कराने, स्ट्रॉन्ग रूम ड्यूटी चार्ट बनाने, जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम में शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने तथा वेब कास्टिंग, जीपीएस और एमसीएमसी केस की लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

बैठक में जनपद के नोडल ऑफिसर लॉ एंड ऑर्डर/एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, नोडल स्वीप/सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम के.के. मिश्रा सहित समस्त नोडल एवं समन्वयक, समस्त एसडीएम, समस्त एआरओ, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories