टिहरी जिले में लोक सभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ-मयूर दीक्षित
पोलिंग पार्टियों का लौटना शुरू
टिहरी गढ़वाल 19 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त कार्मिकों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के महत्वपूर्ण चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुभकामनाएं दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज शुक्रवार 19 अप्रैल, 2024 को जनपद की समस्त 06 विधान सभाओं के मतदेय स्थलों में प्रातः 07 बजे से मतदान शुरू हुआ तथा सांय 05 तक शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
जनपद की समस्त 06 विधान सभा क्षेत्रांतर्गत 963 पोलिंग पार्टियों का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में पहुंचने का सिलसिला जारी है तथा सभी पार्टियां देर रात तक पहुंच जाएंगी।मतदान कार्मिक द्वारा विधान सभा वार बने काउंटर पर ईवीएम वीवीपैट एवं निर्वाचन सामग्री जमा करने का सिलसिला शिलशिला जारी है। मतदान के आंकड़ों की पुष्टि व मिलान करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके पूरा होने पर मशीनों को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जायेगा। मतदान कार्मिकों के रात में ठहरने की व्यवस्था अलग अलग स्थानों पर की गई है।