रक्तदान शिविर में 124 ने किया रक्तदान
टिहरी गढ़वाल 17 मई 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भागीरथीपुरम टिहरी चिकित्सालय में आई.एम.ए. देहरादून के सहयोग से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी जी द्वारा किया गया ।
इस रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु कर्मचारियों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में कुल 124 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें 114 पुरूष एवं 10 महिलाएं शामिल थी। ।
रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) ने कहा कि चिकित्सालय द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता आ रहा है । इससे जरूरतमन्दों को रक्त की सुविधा समय-समय पर प्राप्त होगी। क्योंकि रक्त की कमी से लोगों को घातक बीमारियाँ हो जाती है । इसलिए रक्तदान वस्तुत: जीवन-रक्षक है, रक्तदान महादान है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए। साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक (यांत्रिक) श्री एम. के. सिंह, महाप्रबन्धक (पी. एस.पी.) श्री ए.आर. गैरोला, महाप्रबन्धक (पुनर्वास/समन्वय) श्री विजय सहगल, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री संदीप भटनागर, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री डी. पी. पात्रों, अपर महाप्रबंधक (पी. एस. पी. ) श्री एस. के. शाहू, अपर महाप्रबंधक (ओ. एंड एम.) श्री आर. एस. राणा, प्रबंधक (जनसम्पर्क) श्री मानबीर सिंह नेगी, उप प्रबंधक, श्री आर. डी. ममगाईं एवं परियोजना के समस्त कार्मिक तथा चिकित्सालय के समस्त वरिष्ठ चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचारी उपस्थित थे।