4 वाहन सीज: शराब के नशे में राफ्टिंग कंपनियों के वाहनों को चला रहे थे ये चालक

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 मई 2024। श्री नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है जो शराब के नशे में राफ्टिंग कंपनियों के वाहनों को चला रहे थे। पुलिस ने चार वाहनों को सीज किया है।

प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती ने एक पुलिस टीम का गठन किया, टीम ने दिनांक 13 मई 2024 को तपोवन तिराहा और लक्ष्मण झूला तिराहा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान आयोजित किया। इस अभियान के दौरान, चार वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया और उनके वाहनों को सीज किया गया। इसके साथ ही, अभियुक्तों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया। वे राफ्टिंग कंपनियों के लिए शराब के नशे में वाहन चलाने की सेवाएं प्रदान कर रहे थे।

चौकी प्रभारी तपोवन, चौकी प्रभारी जानकीपुल, और चौकी प्रभारी भद्रकाली भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। इस प्रकार, यह अभियान प्रभावी रूप से शराब के नशे में वाहन चलाने की गतिविधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories