जन समस्याओं के समाधान के लिए सीडीओ ने अधिकारियों के साथ बैठक की: 66 शिकायतों का निस्तारण
देहरादून से डॉ वीके रतूड़ी। जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सुश्री झरना कमठान ने आज ऋषिपर्णा सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनमानस की समस्याएं सुनीं।
इस दौरान कुल 66 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आपसी विवाद, मुआवजा राशि, भूमि सीमांकन, बरसाती पानी की निकासी, भरणपोषण, पेयजल समस्या, सिंचाई नहर मरम्मत, मंसदावाला में पुल के पास हो रहे अवैध खनन को रोकने, पार्क में सुरक्षा के दृष्टिगत पेड़ों की छंटाई की अनुमति देने, पड़ोसियों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा करने जैसी समस्याएं शामिल थीं। इसके अतिरिक्त एमडीडीए, विद्युत, नगर निगम आदि विभागों से संबंधित शिकायतें भी मिलीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने मंसदावाला में पुल के नीचे हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड एवं जिला खान अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम निनुस त्यूणी में दबंगों द्वारा पेयजल लाइन उखाड़ने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान को कार्रवाई के निर्देश दिए। सृष्टि विहार दीपनगर में पेयजल की बर्बादी की शिकायत पर भी अधिशासी अभियंता जल संस्थान को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं सड़क पर वाहन खड़े किए जाने की शिकायत पर नगर निगम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर हरगिरी, उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार सहित एमडीडीए, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।