Ad Image

परीक्षा नियंत्रक ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर स्थित परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण

परीक्षा नियंत्रक ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर स्थित परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 मई 2024। 6 म‌ई 2024 से उत्तराखंड राज्य के श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति की सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही है। विश्वविद्यालय के स्तर पर गठित उड़न दस्ते परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर रहे हैं ।

आज बुधवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पाई गई तथा सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई गई।
इस दौरान बीकॉम तृतीय वर्ष बीएससी तृतीय वर्ष बीएससी गृह विज्ञान तृतीय वर्ष एवं बी ए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर बीपी श्रीवास्तव ने परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं में अपनी सूचना सावधानी पूर्वक भरने को कहा। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने परीक्षा में आ रही समस्याओं के संबंध में परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया।

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत द्वारा अवगत कराया गया कि इस परीक्षा केंद्र पर 6 मई से परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं जो की 4 जून तक चलेगी एवं परीक्षाएं तीन पारियों में संचालित की जा रही है। इस अवसर पर परीक्षा समिति के सदस्य नताशा, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ सोनी तिलारा, ज्योति शैली, शिशुपाल रावत, रमेश पुंडीर, अनूप नेगी आदि उपस्थित रहे। छायांकन विशाल त्यागी के द्वारा किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories