डीजीपी उत्तराखंड ने भद्रकाली चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
टिहरी गढ़वाल 18 मई 2024। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री अभिनव कुमार ने टिहरी गढ़वाल जिले के भद्रकाली चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) श्री जे. आर. जोशी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देश दिए:
- श्रद्धालुओं से शालीनता का व्यवहार: चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सद्भावना और शालीनता का व्यवहार करें।
- निर्गत दिशा निर्देशों का पालन: चारधाम यात्रा के लिए मुख्यालय से जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।
- आपसी समन्वय बनाए रखें: चारधाम यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- पंजीकरण जांच: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण जांचने के बाद ही उन्हें यात्रा पर जाने दें।
- सांख्यिकीय विवरण: चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का विस्तृत विवरण रखें।
इस निरीक्षण का उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करना था, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। डीजीपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रा के दौरान पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य करें।