Ad Image

नई टिहरी में जंगल की आग ने मचाई तबाही: लाखों की वन संपदा स्वाहा

नई टिहरी में जंगल की आग ने मचाई तबाही: लाखों की वन संपदा स्वाहा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल।  नई टिहरी के आसपास के जंगलों में आज सुबह सुबह लगी आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया । आज सुबह ग्राम बुड़ोगी के जंगलों में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन वन विभाग की ओर से समय पर कार्रवाई न होने के कारण आग तेजी से फैल गई और धीरे धीरे डाइजर स्थित क्रू स्टेशन होते हुए जिला मुख्यालय के समीप डीएफओ टिहरी के आवास से लेकर जिला न्यायालय के समीप तक पहुंच गई।

दूसरी ओर छमुंड गांव के नीचे लगी आग भी तेजी से गांव के समीप पहुंचने से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई । नई टिहरी शहर के चारों ओर आग लगने से शहर धुएं से भर गया । जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि धुएं से श्वसन संबंधी समस्याएं और आंखों में जलन हो सकती है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। शहर के चारों ओर लगी इस आग में लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो गई थी वहीं वन विभाग के दावों की पोल खोल कर रख दी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories