अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में एक विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, खांडखाला भागीरथीपुरम, टिहरी गढ़वाल में किया गया ।
शिविर में सिविल जज (सी. डी.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उपस्थित कर्मचारीगण को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के बारे विस्तार से जानकारी देते श्रमिकों के कल्याण के संबंध लागू विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यों एवं श्रमिक पंजीकरण के विभिन्न लाभों से भी अवगत कराया गया। शिविर में श्री त्रिपाठी द्वारा श्रमिकों के विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए प्रोजेक्ट इंचार्ज को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त शिविर में साइबर क्राइम, बाल श्रम एवं कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन प्रतिषेध कानून 2013 के भी विविध प्रावधानों से कर्मचारीगण को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, कम्पनी के इंचार्ज मैनेजर श्री एस.पी.सिंह , भागीरथी पुरम चौकी प्रभारी श्री महाबीर सिंह रावत व कम्पनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।