Ad Image

टीम ने चार खाद्य व्यापारियों को जारी किए नोटिस: 12 खाद्य नमूने जांच हेतु किए संग्रह

टीम ने चार खाद्य व्यापारियों को जारी किए नोटिस: 12 खाद्य नमूने जांच हेतु किए संग्रह
Please click to share News

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में नैनबाग तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चार धाम यात्रा मार्ग के मुख्य पडावों नैनबाग, खरसोन क्यारी, सुमन क्यारी आदि बाजारों का संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एक पेट्रोल पम्प तथा मार्ग पर स्थित होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटों, जनरल स्टोरों आदि का निरीक्षण किया गया। पेट्रोल पम्प पर हवा, पानी, प्रसाधन व्यवस्था, स्टॉक की जांच, तथा डिलीवरी की जांच की गई एंव चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पर्याप्त स्टांक रखने हेतु निर्देशित किया गया। होटलों, रेस्टोरेंट आदि में साफ सफाई रखने, व्यावसायिक सिलेण्डरों के उपयोग हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, नियम, विनियम के अर्न्तगत दिए गए प्रावधानों के अनुसार चार खाद्य व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए एंव सन्देह के आधार पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 12 खाद्य नमूने जांच हेतु संग्रह किए गए। व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुले खाद्य पदार्थों हेतु रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही उपयोग किए जा रहे तोल यंत्रों की भी जांच की गई। यात्रा काल पर संयुक्त टीम द्वारा समय समय पर निरीक्षण की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। इस दौरान संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार नैनबाग हर्षमणि नौटियाल, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान प्रदीप बिजल्वाण, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा एंव पूर्ति निरीक्षक नैनबाग प्रवीन सेमवाल आदि मौजूद रहे।

जनपद टिहरी गढ़वाल में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर तहसीलदार जाखणीधार ने बताया कि तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत डैम साईड से काण्डीखाल तक (श्रीनगर मार्ग) एवं जगधार से क्वांली तक (पौखाल) चारधाम यात्रा मार्ग पर में पड़ते हैं। बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पीपलडाली में सार्वजनिक शौचालय, खरोला रेस्टारेंट एवं नन्दगांव में विश्रामगृह (गैरसरकारी), वन विभाग का गेस्ट हाउस-टिपरी, टिपरी गदेरा का झरना तथा स्रोत का पानी, रा.प्रा.स्वा.केन्द्र नन्दगांव (108 वाहन सेवा उपलब्ध), नन्दगांव बाजार एवं पीपलडाली बाजार में मेडिकल स्टोर स्थित है। नन्दगांव में सार्वजनिक शौचालय, सैल्फी प्वाईंट होटल रेस्टारेंट एवं टिपरी में विश्रामगृह (गैरसरकारी), वन विभाग का गेस्ट हाउस-पौखाल, नन्दगांव में स्रोत का पानी तथा उठड़ में सार्वजनिक शौचालय, मकडाली का गदेरा, पीपलडाली में हैण्डपम्प पेयजल, शिव पैलेस होटल- पीपलडाली (पैट्रोलपम्प के पास) है।

नगरपालिका परिषद् नरेन्द्रनगर द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक भवन की सफाई, सन व्यू होटल के पास की झड़ी कटिंग, बारात घर के आसपास एवं मुख्य मार्ग पर चूना डलवाया गया। इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित सार्वजनिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद् चम्बा द्वारा धरासू मार्ग एवं ऋषिकेश रोड़ पर झाड़ी कटान, सड़क के दोनो तरफ नाली की सफाई की गई। नगर पंचायत तपोवन द्वारा एनएच-58, लक्ष्मण झूला मार्ग, गउ घाट, साईं घाट की साफ-सफाई की गई।

टिहरी गढ़वाल 3 मई । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में नैनबाग तहसील क्षेत्र अन्तर्गत चार धाम यात्रा मार्ग के मुख्य पडावों नैनबाग, खरसोन क्यारी, सुमन क्यारी आदि बाजारों का संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एक पेट्रोल पम्प तथा मार्ग पर स्थित होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटों, जनरल स्टोरों आदि का निरीक्षण किया गया। पेट्रोल पम्प पर हवा, पानी, प्रसाधन व्यवस्था, स्टॉक की जांच, तथा डिलीवरी की जांच की गई एंव चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पर्याप्त स्टांक रखने हेतु निर्देशित किया गया। होटलों, रेस्टोरेंट आदि में साफ सफाई रखने, व्यावसायिक सिलेण्डरों के उपयोग हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, नियम, विनियम के अर्न्तगत दिए गए प्रावधानों के अनुसार चार खाद्य व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए एंव सन्देह के आधार पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 12 खाद्य नमूने जांच हेतु संग्रह किए गए। व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुले खाद्य पदार्थों हेतु रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही उपयोग किए जा रहे तोल यंत्रों की भी जांच की गई। यात्रा काल पर संयुक्त टीम द्वारा समय समय पर निरीक्षण की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी। इस दौरान संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार नैनबाग हर्षमणि नौटियाल, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान प्रदीप बिजल्वाण, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा एंव पूर्ति निरीक्षक नैनबाग प्रवीन सेमवाल आदि मौजूद रहे।

जनपद टिहरी गढ़वाल में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर तहसीलदार जाखणीधार ने बताया कि तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत डैम साईड से काण्डीखाल तक (श्रीनगर मार्ग) एवं जगधार से क्वांली तक (पौखाल) चारधाम यात्रा मार्ग पर में पड़ते हैं। बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पीपलडाली में सार्वजनिक शौचालय, खरोला रेस्टारेंट एवं नन्दगांव में विश्रामगृह (गैरसरकारी), वन विभाग का गेस्ट हाउस-टिपरी, टिपरी गदेरा का झरना तथा स्रोत का पानी, रा.प्रा.स्वा.केन्द्र नन्दगांव (108 वाहन सेवा उपलब्ध), नन्दगांव बाजार एवं पीपलडाली बाजार में मेडिकल स्टोर स्थित है। नन्दगांव में सार्वजनिक शौचालय, सैल्फी प्वाईंट होटल रेस्टारेंट एवं टिपरी में विश्रामगृह (गैरसरकारी), वन विभाग का गेस्ट हाउस-पौखाल, नन्दगांव में स्रोत का पानी तथा उठड़ में सार्वजनिक शौचालय, मकडाली का गदेरा, पीपलडाली में हैण्डपम्प पेयजल, शिव पैलेस होटल- पीपलडाली (पैट्रोलपम्प के पास) है।

नगरपालिका परिषद् नरेन्द्रनगर द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक भवन की सफाई, सन व्यू होटल के पास की झड़ी कटिंग, बारात घर के आसपास एवं मुख्य मार्ग पर चूना डलवाया गया। इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित सार्वजनिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद् चम्बा द्वारा धरासू मार्ग एवं ऋषिकेश रोड़ पर झाड़ी कटान, सड़क के दोनो तरफ नाली की सफाई की गई। नगर पंचायत तपोवन द्वारा एनएच-58, लक्ष्मण झूला मार्ग, गउ घाट, साईं घाट की साफ-सफाई की गई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories